मेरे इस ब्लॉग में आप शेयर मार्केट से रिलेटेड जानकारी पा सकते हैं म्यूच्यूअल फंड से रिलेटेड जानकारी पा सकते हैं हर व्यक्ति को जो बेसिक जरूरत है जो आधारभूत जानकारी होनी चाहिए वह इस ग्रुप में आप पा सकते हैं अगर शेयर मार्केट की बात करें तो सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी आप किसी ब्रोकर के पास जा सकते हैं या फिर आप किसी ऐसे बैंक में जा सकते हैं डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए जो आपको थ्री इन वन अकाउंट प्रोवाइड करें इससे आपको शेयर ट्रेडिंग करने में बड़ी ही आसानी हो जाएगी आपको पैसे के लेनदेन और निकासी में बहुत ही आसानी हो जाएगी आपको चेक से लेन देन करना नहीं होगा जिसके कारण अगर आप नये हैं तो आपको कंफ्यूजन नहीं होगा
आपको जो जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए वह है बैंक अकाउंट पैन कार्ड आधार नंबर इतने में आपका एक अच्छा बैंक अकाउंट और एक थ्री इन वन ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाएगा उसके बाद आप ट्रेडिंग अकाउंट कर सकते हैं इसके लिए आपको सीखना भी होगा
आप शेयर ट्रेडिंग किस से सीख सकते हैं?
क्या शेयर ब्रोकर से शेयर ट्रेडिंग सीखा जा सकता है? क्या वह मुझे हेल्प करेगा ?क्या वह अपना इनकम पहले देखेगा? क्या कोई दोस्त शेयर मार्केट का जानकार मिलेगा और क्या हुआ सचमुच मुझे अच्छी तरह सिखाने को तैयार हो जाएगा इसका जवाब है बिल्कुल भी नहीं तो आप कैसे सीखेंगे?
मैंने शेयर ट्रेडिंग कैसे सीखा सबसे पहले तो मैं अपनी आईडीबीआई बैंक में थ्री इन वन अकाउंट खोला उसके बाद मैं काफी लोगों से हेल्प लेने की सोचा बट कोई सही जानकार नहीं मिला हर कोई यही बोलता था कि इस चक्कर में मत पड़ो शेयर मार्केट बहुत ही खतरनाक है बर्बाद हो जाओगी बट मुझे इंट्रेस्ट था बचपन से मैं शेयर मार्केट वर्ल्ड सुनता था तो यह मुझे बहुत ही अटैक करता था तो मैंने फिर कैसे सीखा
मैं एक बुक शॉप पर गया और वहां मैंने शेयर मार्केट से रिलेटेड बुक सर्च किया और वह बुक मुझे मिल गया हिंदी "में शेयर मार्केट से कैसे लाभ उठाएं?" और करीब उसका दाम रुपए150 के आसपास था।
यह बुक अभी भी मेरे पास है और मैंने इसे बड़ी ही ध्यान से एक ही 2 दिनों में पढ़ कर खत्म कर दिया इसे पढ़ने पर मुझे शेयर मार्केट का ABCD मेरा मतलब है बेसिक मुझे समझ में आया कि शेयर मार्केट क्या है ?कैसे शेयर का दाम बढ़ता है? घटता है? शेयर में कैसे ग्रेडिंग होता है ? ए ग्रेड, बी ग्रेड, सी ग्रेड ,डी ग्रेट ,जेड ग्रेट यह आखिर है क्या? यह मुझे समझ में आया.
उसके बाद में एक शख्स को ढूंढा जो काफी समय से शेयर ट्रेडिंग करता था और वह दिल का सच्चा और अच्छा जानकार था जिसने मुझे सच्चे मन से मदद किया उसने कहा पहले देखो सीखो उसके बाद ट्रेडिंग करो उन्होंने धीरे-धीरे मुझे बहुत सारी बातें सिखाई और मैं धीरे-धीरे सीखता गया
उसने मुझे विस्तार से बताया कि क्या डिलीवरी ट्रेडिंग होता है और इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होता है यह सारी बातों को उन्होंने अच्छी तरह से बताया
और मुझे ट्रेनिंग को सीखने में समझने में और मेरे अंदर विश्वास लाने में सबसे बड़ा जिस चीज का रोल है वह है एक TV चैनल CNBC आवाज जो कि हिंदी में इंडिया के अंदर में दिखाया जाता है इसे मैंने शनिवार के दिन जो कि नए इन्वेस्टर के लिए प्रोग्राम दिखाया जाता है उसे मैं रेगुलर देखा और धीरे-धीरे मैंने फाइनेंस, पर्सनल फाइनेंस ,योर मनी, इन सभी प्रोग्रामों को देखा और सीखता गया तो आप भी ऐसा ही कर सकते हैं और धीरे-धीरे शेयर ट्रेडिंग म्यूच्यूअल फंड मनी मार्केट और भी बहुत सारी बातें जो मार्केट से रिलेटेड है वह आप सीख सकते हैं
तो इस ब्लॉग के साथ बनी रहे आप भी धीरे-धीरे बहुत सारी चीजें फाइनांस रिलेटेड सीख सकते हैं इसका मुझे
पूरा विश्वास है
Comments
Post a Comment